जीस सेवक को प्रजा इतनी चाहती हो,प्रजा के दिल में योगी जी के लिए प्यार, सम्मान और आदर का भाव हो,जिसे अनेक साधु-संतों द्वारा दिए गए संस्कार आशीर्वाद प्राप्त हो उसे भला कौन हरा सकता है। अधर्मी कितना भी शक्ति लगा ले #योगी_जी को रोक नहीं पाएगा... आएगा तो योगी ही
134 वर्ष पूर्व रामकृष्ण परमहंस ने कहा था कि 135 वर्ष बाद संधि काल युग परिवर्तन का होगा और भारत उन्नति की ओर बढ़ेगा पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ये पोस्ट हर सनातनी भाई के पास पहुंचें और दुर्लभ दर्शन का लाभ ले सके 🙏
Team RPS:- मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है मंदिर जब बन जाएगा सोच नज़ारा क्या होगा .. देश हमारा सोच के देखो इससे प्यारा क्या होगा .. #BhartiyeJantaParty #NarendraModi #YogiAdityanath #BJP4Ind
जहां प्रेम होता हैं , वहीं सागर बहता है प्रभु भी वही बसते हैं और वहां रिश्ते भी अपने आप ही बन जाते हैं ! ये प्रेम ही तो है जो ... हम आपको रोज याद करते हैं। क्योंकि मनुष्य के जीवन में प्रेम ईश्वरीय देन है अतः प्रेम से बढ़ कर कुछ भी नहीं । 🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻
#महाराणा_प्रताप फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था। फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था॥ झुके नही वह मुगलोँ से, अनुबंधों को ठुकरा डाला मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला प्रताप का सिर कभी झुका नहीं इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था मुगल कभी चैन से सो ना सके जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था जय जय मेवाड़🚩🚩 जय महाराणा प्रताप 🚩