Vishnuudev
🔔Ⓜ️🅿️ॐसूर्याय नमः ॐ आदित्य नमः ॐ भास्कराय नमः ॐ जय हो दिल का भगवान की💛🌟🔔🌞🙏 🥀💯🥀 सूर्य भगवान की कृपा दृष्टि सदा ही हम सभी भक्तों पर ((** यूं ही**)) बनी रहे जी।इसी मनोकामना के!! साथ जुलाई महीने के पहले रविवार की सुबह_ सुबह की राम राम जी राधे राधे जय श्री कृष्ण जी ✨🌞✨🌹 🌞गुड मॉर्निंग शुभ रविवार शुभ दिन शुभ मंगलमय हो🌞 🧡💢💥💯💥💯💢💥💯💢💥💯💢💥💯🧡
OM SURYA DEVAYE NAMAH 🌻🌻🌻 SHUBH PRABHAT VANDAN 🏵️🏵️🏵️ HAPPY SUNDAY 💛💛💛💛💛💛💛 🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
🔔Ⓜ️🅿️सुप्रभात रविवार ॐसूर्याय नमः ॐ आदित्य🌹 नमः ॐ भास्कराय नमः जय हो,दिनकर भगवान जी की!? कृपा दृष्टि सदैव आप और आपके परिवार पर बनी रहे जी ✨🌞🔔 3 जुलाई 2022 महीने के पहले रविवार की 💘 सुबह _सुबह की राम राम जी राधे राधे जय श्री कृष्ण जी। 🚩✨🌞✨🌞✨🌞✨🌞✨🌞✨🌞✨🚩
जय सूर्य देव
🌹🌻🌞 सुप्रभातं 🌞 🌻🌹 🌹🙏ॐ श्री सूर्य देवायः नमः 🌹🙏 *सुविचार.✍️...* *भविष्य* सामर्थ्यं च न पश्यामि , भविष्यस्य निवर्तते। परिहार्तुं न शक्या हि, कालेन विहिता गतिः।।25 न संरम्भान्न चारम्भान्न, वै स्थास्यसि पौरुषे। लेखा हि काललिखिता:, सर्वथा दुरति क्रमा:।।27 भविष्य को पलट देने की शक्ति किसी मे नही है काल (समय) ने जिस गति (घटनाक्रम) का जब जहां और जैसा विधान किया है वह वैसे ही घटित होगी उसका परिहार (उसे बदलना या उससे बच पाना) असंभव है भावी(भाग्य के अनुसार आगे आने वाला समय)इतना प्रबल होता है कि यदि किसी मनुष्य को अपने भविष्य में घटने वाले घटनाक्रम का ज्ञान हो भी जाये तथा भविष्य के ज्ञान के अनुसार वह अपना कर्तव्य सुनिश्चित कर ले तो भी वह परिस्थितियों के बसीभूत हो अपनी संरम्भ (उत्तेजना ) और आरम्भ (कार्योद्योग) तथा पौरुष में स्थिरबुद्धि नही रह सकता है तथा काल के लिखे को रोकने पलटने और परिहार करने में समर्थ नही हो सकता है यथा कंश को देवर्षि नारद के द्वारा देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और श्रीकृष्ण जी के द्वारा उसकी मृत्यु की सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई थी तथा कंश ने उसके परिहार के पूरे प्रयास किये किन्तु परिस्थितियों के बसीभूत हो भविष्य का ज्ञान होने के बाद भी नियत समय और नियत स्थान पर स्वयं ही श्रीकृष्ण को बुलाकर अपनी ही मृत्यु सुनिश्चित कर ली। अतः निवेदन है कि तथा कथित भविष्य वक्ताओं के फेर में न पड़े काल का क्रम अपने अनुसार चलेगा आप उससे बच नही सकते है हर स्थिति में ईश्वर का स्मरण कर सदाचार और कर्तव्य पालन करते हुए धर्मानुसार आचरण करे श्रीहरिवंशपुराण भविष्य पर्व, अध्याय-2 श्लोक-25,27 🌹🙏रमेशानंद गुरुजी
🌹🙏Good Morning Mymandir team and my dear friends 👬👫,Happy Sunday ji. 🙏🌹
#🙏जय सूर्यदेव🙏 #🙏शुभ रविवार🙏
🍀🌹🌹🎉SUPRABHATAM🎉🌹🌹🍀 🔔🔔🌹🌹🎉🙏🙏🙏🙏🙏🎉🌹🌹🔔🔔 🍀🌹🌹🙏JAI SHREE RAM JI🙏🌹🌹🍀 🌹🙏JAI MAHAVEER HANUMAN JI🙏🌹 🙏JAI SHREE SANIDEV MAHARAJ JI🙏 🍀🔔🔔🌹🎉🙏🙏🙏🙏🙏🎉🌹🔔🔔🍀 💐🙏NAMASKAR VANDAN MITRON🙏💐 🍀🌹🌹🔔🎉🙏🙏🙏🙏🙏🎉🔔🌹🌹🍀